टीवी के मशहूर कपल सुयश राय और किश्वर मर्चेंट के घर में किलकारियां गूंजने वाली हैं। किश्वर मर्चेंट प्रेग्नेंट हैं और वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। सुयश राय ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को यह जानकारी की है। उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसमें सुयश और उनकी पत्नी नजर आ रही हैं।
#KishwerMerchantPregnancy #TVCouple